भारत सरकार ने यूक्रेन में भारतीय छात्रों को बंधक के रूप में रखे जाने की ख़बरों का आज खंडन किया है और कहा है कि वह युद्धग्रस्त यूक्रेन में भारतीय नागरिकों के साथ लगातार संपर्क में है। रूस ने बुधवार शाम को दावा किया था कि यूक्रेनी सैनिकों ने खारकीव शहर में भारतीय छात्रों के बड़े समूह को बंधक बना रखा है।
यूक्रेन में भारतीयों के बंधक बनाए जाने के रूसी दावे को भारत ने किया खारिज
- देश
- |
- 3 Mar, 2022
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से प्रधानमंत्री मोदी की वार्ता के कुछ देर बाद ही रूस ने किस आधार पर दावा किया था कि यूक्रेनी सैनिकों ने भारतीयों को बंधक बनाया है?

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, 'हमें किसी भी छात्र के बारे में किसी भी बंधक की स्थिति की रिपोर्ट नहीं मिली है। हमने खारकीव और पड़ोसी क्षेत्रों से छात्रों को देश के पश्चिमी हिस्से में ले जाने के लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था करने में यूक्रेनी अधिकारियों के समर्थन का अनुरोध किया है।'