भारत ने दिल्ली में तैनात ईरानी राजदूत को तलब कर दिल्ली दंगों पर तेहरान के बयान पर आपत्ति जताई है। विदेश मंत्रालय ने राजदूत अली चेगेनी को अपने दफ़्तर बुलाया और ईरानी विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़ के बयान पर आपत्ति दर्ज की, उन्हें एक विरोध पत्र भी दिया।