भारत से हज़ारों किलोमीटर दूर बग़दाद में हुए ड्रोन हमले का असर नई दिल्ली पर भी पड़ेगा, यह लगभग तय है। भारत चाहे या न चाहे, अमेरिकी भले ही भारत को इससे अलग रखने की बात कहे या कोशिश भी करे, पर भारत इससे अलग नहीं हो सकता। अमेरिकी हमले में ईरानी कमान्डर क़ासिम सुलेमानी की मौत एक सामान्य घटना नहीं है। इसके दूरगामी असर होंगे और उसके छींटे भारत पर भी पड़ेंगे।