राजस्थान के जैसलमेर में वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग 21 हादसे का शिकार हो गया है। यह घटना रात 8.30 बजे हुई।वायुसेना ने उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया है।
जिस जगह यह क्रैश हुआ, उस जगह सैम कहते हैं और यह राष्ट्रीय मरुस्थल पार्क (डीएनपी) के तहत आता है।मिग ने जैसलमेर एयरबेस से शाम को उड़ान भरी थी।अभी यह साफ नहीं है कि इस हादसे में कोई हताहत हुआ है या नहीं।वायुसेना ने कहा है कि उसे विस्तृत विवरण का इंतजार है।हाल ही में वायुसेना का एक चॉपर भी क्रैश हुआ था। जिसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत सभी 14 लोगों की मौत हो गई थी। उस हादसे की जांच अभी चल रही है।