कहां तो ट्रंप-मोदी की दोस्ती के चर्चे भारतीय मीडिया की हर ज़ुबान पर थे और खुद दोनों का प्रचार करने एक दूसरे के देश में गए थे। लेकिन अब न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट बता रही है कि दोनों के बीच रिश्ते किस तरह तल्ख हो गए हैं। और यह सब नोबेल पुरस्कार की सिफारिश को लेकर हुआ। पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख आसिफ मुनीर ने ट्रंप के नोबेल की सिफारिश का ढिंढोरा पाकिस्तान से लेकर वॉशिंगटन तक पीटा था। इसी वजह से ट्रंप ने उन्हें व्हाइट हाउस में लंच पर बुला लिया था। लेकिन अब न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट ने सारे मसले पर नए सिरे से रोशनी डाली है।