भारत ने अपनी रक्षा क्षमताओं को और मज़बूत करने की दिशा में एक बड़ा क़दम उठाया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वदेशी 5वीं पीढ़ी के स्टील्थ फाइटर जेट, एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट यानी एएमसीए परियोजना को मंजूरी दे दी है। यह क़दम ऐसे समय में उठाया गया है जब पाकिस्तान, चीन से 40 जे-35ए स्टील्थ फाइटर जेट खरीदने की योजना बना रहा है और चीन अपनी छठी पीढ़ी के विमानों के प्रोटोटाइप का प्रदर्शन कर रहा है।

एएमसीए एक ट्विन-इंजन, ऑल-वेदर, स्टील्थ और मल्टीरोल फाइटर जेट है, जिसे भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए डिज़ाइन किया जा रहा है। इसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन यानी डीआरडीओ के तहत वैमानिकी विकास एजेंसी द्वारा विकसित किया जा रहा है। इस परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 15,000 करोड़ रुपये है।