दिल्ली सचिवालय में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात एवी प्रेमनाथ को यौन उत्पीड़न के एक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एवी प्रेमनाथ के खिलाफ उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक नाबालिग लड़की का यौन शोषण करने का आरोप है। एवी प्रेमनाथ के खिलाफ बलात्कार की कोशिश, आईटी एक्ट के साथ ही पॉक्सो एक्ट की धाराओं में भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
यौन उत्पीड़न: दिल्ली सचिवालय में संयुक्त सचिव प्रेमनाथ गिरफ्तार
- देश
- |
- 6 Oct, 2022
एवी प्रेमनाथ और उसकी पत्नी आशा का अल्मोड़ा के डांडा-कांडा गांव में प्लीजेंट वैली फाउंडेशन एनजीओ के नाम से एक स्कूल है। स्कूल के परिसर में ही 4 महीने पहले नाबालिग का यौन उत्पीड़न किया गया था।

यह घटना उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के हवालबाग ब्लॉक की है। एवी प्रेमनाथ को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर उत्तराखंड में कई संगठन प्रदर्शन भी कर चुके हैं।
दैनिक जागरण के मुताबिक, दिल्ली के बुराड़ी में रहने वाली और वर्तमान में अल्मोड़ा के हवालबाग ब्लॉक की निवासी एक महिला अपनी नाबालिग बेटी को लेकर 3 सितंबर को अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह मर्तोलिया के दफ्तर पहुंची।