कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा के सरे में स्थित 'कैप्स कैफे' पर गुरुवार तड़के दूसरी बार फायरिंग की गई। स्थानीय समाचार और सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गोल्डी ढिल्लों ने हमले की जिम्मेदारी ली। उसने धमकी दी है कि फोन कॉल का जवाब न मिलने पर अगला हमला मुंबई में होगा। सरे पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।