क्या मोदी सरकार मनरेगा योजना को धीरे-धीरे कमजोर कर रही है? जानिए, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर क्या आरोप लगाया।
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने मांग की कि मनरेगा श्रमिकों को प्रतिदिन 400 रुपये की मजदूरी दी जाए और सालाना कम से कम 150 दिनों का रोजगार सुनिश्चित किया जाए।
खड़गे का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब विपक्षी दल केंद्र सरकार पर ग्रामीण विकास और सामाजिक कल्याण योजनाओं को कमजोर करने का आरोप लगा रहे हैं।