कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ देश भर में महापंचायत होने का सिलसिला जारी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मुज़फ्फरनगर के बाद बाग़पत, मथुरा, बिजनौर और शामली में महापंचायत हो चुकी हैं। शामली में तो प्रशासन की ना के बाद भी महापंचायत हुई और बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इसके अलावा हरियाणा के जींद और राजस्थान के दौसा और मेहंदीपुर बालाजी में भी किसान महापंचायतों का आयोजन किया जा चुका है।
महापंचायतों का दौर जारी, कल अमरोहा, मेवात व दादरी में जुटेंगे किसान
- देश
- |
- 6 Feb, 2021
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मुज़फ्फरनगर के बाद बाग़पत, मथुरा, बिजनौर और शामली में महापंचायत हो चुकी हैं।

इसी क्रम में अब 7 फ़रवरी को हरियाणा के मेवात, दादरी और उत्तर प्रदेश के अमरोहा में महापंचायत होने जा रही हैं। मेवात की महापंचायत हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर के सुनहेड़ा इलाक़े में होगी। इन महापंचायतों में गुरनाम सिंह चढ़ूनी, योगेंद्र यादव और राकेश टिकैत के पहुंचने की बात कही गई है।