चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद के बीच बीते कई दिनों से भारत ने बॉर्डर पर अपनी तैयारियां तेज़ कर दी हैं। भारत के लड़ाकू विमान सुखोई, मिग, अपाचे और चिनूक सीमा पर लगातार उड़ान भर रहे हैं।
शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘चीन जो करने के लिए कह रहा है, उस पर भी वह अमल नहीं कर रहा है। उसका अब तक यही कहना है कि भारत की ग़लती है और निर्माण के काम के लिए भारत जिम्मेदार है।’