'लेह एपेक्स बाडी' के नेता चेरिंग दोरजे ने माना कि धारा 370 ही उनकी ज़मीन और आजीविका की रक्षा करती थी। लेह एपेक्स बॉडी ने बातचीत से इंकार कर दिया है। क्या 370 हटने के बाद लद्दाख को अपनी ज़मीन का ख़तरा है?
शैलेश कुमार न्यूज़ नेशन के सीईओ एवं प्रधान संपादक रह चुके हैं। उससे पहले उन्होंने देश के पहले चौबीस घंटा न्यूज़ चैनल - ज़ी न्यूज़ - के लॉन्च में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीवी टुडे में एग्ज़िक्युटिव प्रड्यूसर के तौर पर उन्होंने आजतक