सुप्रीम कोर्ट ने एमपी के मंत्री विजय शाह के खिलाफ तीन आईपीएस पर आधारित एसआईटी गठित की है। इस एसआईटी में एक महिला आईपीएस भी होगी। यह एसआईटी मंत्री के बयान और उसके बाद दर्ज एफआईआर की जांच करेगी। अदालत ने 28 मई तक स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। अदालत ने मंत्री की माफी की पेशकश को ठुकरा दिया है। यह मामला लंबा खिंचता जा रहा है। मंत्री के खिलाफ पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। अब तक हुई कार्रवाई में मंत्री का कुछ नहीं बिगड़ा है। वैसे भी यह मामला अब शांत होता जा रहा है।