नेता विपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को एक ट्वीट किया और सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया। राहुल का ट्वीट आने के बाद विदेश मंत्रालय हरकत में आया और उसने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान को राहुल गांधी गलत तरीके से पेश कर रहे हैं। यह घटना शनिवार को इसलिए सामने आया, क्योंकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि उन्हें रात 2.30 बजे पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने फोन करके भारत के हमले की जानकारी दी। भारत के वैकल्पिक मीडिया यानी कुछ यूट्यूब चैनलों ने एस जयशंकर का बयान चला दिया कि जिसमें विदेश मंत्री ने कहा था कि भारत ने हमले से पहले पाकिस्तान को सूचित किया था। सवाल पूछा गया कि आप जब दुश्मन के आतंकी ठिकानों पर हमला करेंगे तो क्या उनको बताएंगे, जिससे कि वो तैयारी कर लें। अब यह बड़ा मुद्दा बन गया है। जयशंकर के वीडियो मौजूद हैं। लेकिन सरकार स्वीकार करने को तैयार नहीं है।
राहुल के हमले से घिरी सरकार, पाकिस्तान वाले बयान से पलटे जयशंकर, राफेल विवाद बढ़ा
- देश
- |
- |
- 18 May, 2025
नेता विपक्ष राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर से पहले पाकिस्तान को सचेत करने के लिए विदेश मंत्री जयशंकर और मोदी सरकार पर जबरदस्त हमला किया। राफेल विमानों के नुकसान पर सवाल उठाए। यह मुद्दा इसलिए महत्वपूर्ण है कि सरकार अब अपने बयान से पलट रही है।
