पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने आतंकवादी हाफिज सईद की भाषा से मिलती-जुलती भाषा का इस्तेमाल करते हुए भारत को धमकी दी। वह सिंधु जल संधि को भारत द्वारा स्थगित करने के मुद्दे पर पाकिस्तान के एक विश्वविद्यालय में भाषण के दौरान टिप्पणियां कर रहे थे। उन्होंने कहा, "अगर आप हमारा पानी रोकेंगे, तो हम आपकी सांस रोक देंगे।" उनका बयान लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफ़िज़ सईद द्वारा इस्तेमाल की गई शत्रुतापूर्ण बयानबाजी को दर्शाता है, जो 2008 के मुंबई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में हाफ़िज़ सईद को वही शब्द कहते हुए सुना जा सकता है। हालांकि हाफिज सईद वाला वीडियो पुराना है। बहरहाल, भारत का रुख इस मामले में साफ है। भारत ने बार-बार कहा है कि “खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते; बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते”, जो सीमा पार आतंकवाद के लिए पाकिस्तान के कथित समर्थन पर सख्त रुख का संकेत है।
Live खबरेंः पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता की हाफिज सईद के लहजे में धमकी
- देश
- |
- |
- 23 May, 2025
भारत और दुनिया भर की ताज़ा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़ अलर्ट और घटनाक्रमों की जानकारी आपको यहां मिलती रहेगी। इसमें भारत-पाकिस्तान तनाव, राजनीति, अर्थव्यवस्था से जुड़ी खबरें भी शामिल हैं।

पाकिस्तानी सेना का प्रवक्ता