सुरभि कारवा नाम की लड़की ने चीफ़ जस्टिस ऑफ़ इंडिया (सीजेआई) रंजन गोगोई के हाथों पुरस्कार नहीं लिया। सुरभि ने ऐसा क्यों किया, जबकि लॉ की पढ़ाई करने वाले और वक़ालत को अपना करियर बनाने वाले किसी भी शख़्स के लिए सीजेआई के हाथों पुरस्कार मिलना बेहद सम्मान की बात है। सुरभि ने ऐसा सिर्फ़ इसलिए किया क्योंकि सीजेआई गोगोई पर हाल ही में यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे। बाद में उन्हें इस मामले में क्लीन चिट दे दी गई थी।