'मोदी-अडानी एक हैं' - नारे लगाते विपक्षी सांसद
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला संसद के दरवाजे पर हो रहे विपक्ष के प्रदर्शन से भी परेशान हैं। लोकसभा सचिवालय ने मंगलवार को एक एडवाइजरी जारी कर सांसदों से संसद के गेट के सामने विरोध प्रदर्शन नहीं करने का आग्रह किया था और कहा कि आवाजाही में इस तरह की बाधा से उनकी सुरक्षा प्रभावित हो सकती है। लेकिन विपक्षी सांसदों ने मंगलवार को उसी स्थान पर विरोध प्रदर्शन किया।
संसद के शीतकालीन सत्र के सात दिन अडानी घूस कांड पर दोनों सदनों के निलंबन में चले गए। आठवें दिन से संसद शुरू हुई तो कोई भी दिन ऐसा नहीं जा रहा जब विपक्ष किसी न किसी बहाने अडानी घूस कांड और संभल हिंसा पर मोदी सरकार को घेर रही है। मोदी सरकार की हठधर्मिता ऐसी है कि वो अडानी घूस कांड पर चुप्पी साधे हुए है। संभल में विपक्षी नेताओं को जाने नहीं दिया जा रहा है।