गुरमीत ने कहा कि इस वजह से वह अपवित्र हो चुकी है और उसका शुद्धीकरण ज़रूरी है। लेकिन चूँकि उसने अपना तन-मन पिताजी यानी गुरमीत को सौंप दिया है, वह उसका शुद्धीकरण करेंगे। इसके लिए गुरमीत उस साध्वी के साथ यौन क्रिया करेंगे।
गुरमीत ने किया बलात्कार
मेरा यह पहला दिन था। महाराज ने मेरे को बाँहों में लेते हुए कहा कि हम तुझे दिल से चाहते हैं।
तुम्हारे साथ प्यार करना चाहते हैं क्योंकि तुमने हमारे साथ साधु बनते वक्त तन-मन-धन सब सतगुरु के अर्पण करने को कहा था। तो अब ये तन-मन हमारा है। मेरे विरोध करने पर उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं हम ही ख़ुदा हैं।
तुम्हारे साथ प्यार करना चाहते हैं क्योंकि तुमने हमारे साथ साधु बनते वक्त तन-मन-धन सब सतगुरु के अर्पण करने को कहा था। तो अब ये तन-मन हमारा है। मेरे विरोध करने पर उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं हम ही ख़ुदा हैं।
वेश्याओं जैसी हालत
इस तरह मेरे साथ मुंह काला किया और पिछले तीन मास में 20-30 दिन बाद किया जा रहा है। मेरे से पहले जो लड़कियां रहती थीं, उन सबके साथ मुंह काला किया गया है। डेरे में मौजूद 35-40 साधु लड़की 35-40 वर्ष की उम्र से अधिक हैं जो शादी की उम्र से निकल चुकी हैं, उन्होंने परिस्थितियों से समझौता कर लिया है। इनमें ज़्यादातर लड़कियां बीए, एमए, बीएड, एमफिल पास हैं, मगर घरवालों के अंधविश्वासी होने के कारण नरक का जीवन जी रही हैं।
हमें सफेद कपड़े पहनना, सिर पर चुन्नी रखना, किसी आदमी की तरफ आंख न उठाकर देखना, आदमी से 5-10 फुट की दूरी पर रहना महाराज का आदेश है। दिखाने में देवी हैं मगर हमारी हालत वेश्याओं जैसी है।
'मैं मजबूर हूँ'
मैंने एक बार अपने परिवारवालों को बताया कि डेरे में सबकुछ ठीक नहीं है, तो मेरे घर वाले गुस्से में होते हुए कहने लगे कि अगर भगवान के पास रहते हुए ठीक नहीं है तो ठीक कहाँ है? तेरे मन में बुरे विचार आने लग गए हैं, सतगुरु का सिमरण किया कर।
मैं मजबूर हूँ। यहां सतगुरु का आदेश मानना पड़ता है। यहां कोई भी दो लड़कियाँ आपस में बात नहीं कर सकतीं। घरवालों से टेलीफोन पर बात नहीं कर सकतीं। यदि कोई लड़की डेरे की इस सच्चाई के बारे में बात करती है तो महाराज का हुक़्म है कि उसका मुंह बंद कर दो।
कहानी दूसरी लड़कियों की
जाँच की माँग
अत: आपसे अनुरोध है कि अगर मैं इसमें अपना नाम-पता लिखूंगी तो इन सब लड़कियों के साथ-साथ मुझे भी मेरे परिवार के साथ जान से मार दिया जाएगा। मैं चुप नहीं रह सकती और न ही मरना चाहती हूंँ।जनता के सामने सच्चाई लाना चाहती हूँ। अगर आप किसी भी एजेंसी से जाँच करवाएँ तो डेरे में मौजूद 40-45 लड़कियाँ जो कि भय और डर में हैं, पूरा विश्वास दिलाने के बाद सच्चाई बताने को तैयार हैं।
हमारा डॉक्टरी मुआयना किया जाए ताकि हमारे अभिभावकों व आपको पता चल जाएगा कि हम कुमारी देवी साधु हैं या नहीं। हमारी मेडिकल रिपोर्ट ये साफ बता देगी कि हमारी ज़िंदगी डेरा सच्चा सौदा के महाराज गुरमीत राम रहीम सिंह जी संत के द्वारा तबाह की गई हैं।