पढ़िए भारत और दुनिया की हर बड़ी खबर का लाइव अपडेट। राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विदेश और हर अहम विषय पर पल-पल की जानकारी एक ही जगह।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने ‘मन की बात’ संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल किए गए स्वदेशी हथियारों और तकनीक की जमकर तारीफ की। उन्होंने इस ऑपरेशन को भारत की आत्मनिर्भरता, संकल्प और साहस का प्रतीक बताते हुए इसे बदलते भारत की तस्वीर करार दिया। यह बयान जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर दुश्मन की आक्रामकता का जवाब देने के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद आया है। इसमें भारतीय सेना ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल के तहत स्वदेशी रक्षा तकनीकों का सफलतापूर्वक उपयोग किया।
ऑपरेशन सिंदूर को अप्रैल 2022 में पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू किया गया था। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य मिशन नहीं है; यह हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है।' उन्होंने स्वदेशी ड्रोन, आकाश मिसाइल जैसे मिसाइल सिस्टम और एयर डिफेंस सिस्टम की सटीकता की सराहना की। पीएम ने इस ऑपरेशन को वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ एक महत्वपूर्ण मोड़ बताया और इसे भारत की बढ़ती ताकत का प्रतीक माना। उन्होंने कहा कि यह मिशन न केवल सैन्य सफलता है, बल्कि ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल का एक जीवंत उदाहरण है, जो भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
केरल के कोच्चि तट से लगभग 38 नॉटिकल मील दूर लाइबेरियाई ध्वज वाला कंटेनर जहाज ‘एमएससी एल्सा 3’ के पलटने और डूबने से तटीय क्षेत्रों में तेल रिसाव का गंभीर खतरा मंडरा रहा है। जहाज पर 640 कंटेनर थे, जिनमें से 13 में खतरनाक सामग्री और 12 में कैल्शियम कार्बाइड था। इस घटना के बाद भारतीय तटरक्षक बल और नौसेना ने तत्काल कार्रवाई शुरू की है, और तटीय क्षेत्रों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
विज़िनजम बंदरगाह से शनिवार दोपहर में रवाना होने के बाद ‘एमएससी एल्सा 3’ में एक कार्गो होल्ड में गंभीर रिसाव के कारण जहाज 26 डिग्री दाईं ओर झुक गया और रविवार सुबह पूरी तरह डूब गया। जहाज में 84.44 मीट्रिक टन डीजल और 367.1 मीट्रिक टन फर्नेस ऑयल था, जिसके रिसाव से अरब सागर और केरल के तटीय क्षेत्रों में पर्यावरणीय आपदा का खतरा पैदा हो गया है। भारतीय तटरक्षक बल ने जानकारी दी कि जहाज से मरीन गैस ऑयल और वेरी लो सल्फर फ्यूल ऑयल का रिसाव शुरू हो गया है।
भारतीय तटरक्षक बल और नौसेना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जहाज के सभी 24 चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया। तटरक्षक बल ने तेल रिसाव को रोकने और पर्यावरणीय नुकसान को कम करने के लिए प्रदूषण नियंत्रण अभियान शुरू किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली में एनडीए के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बीजेपी द्वारा आयोजित इस दिनभर की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता, आगामी राष्ट्रीय जनगणना में जातीय जनगणना को शामिल करने, सुशासन, और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हो रही है। यह बैठक नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक के तुरंत बाद आयोजित की गई।
बैठक का एक प्रमुख एजेंडा ऑपरेशन सिंदूर था, जिसे अप्रैल 2022 में पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में शुरू किया गया था। प्रधानमंत्री मोदी ने इस ऑपरेशन को वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम बताया और इसे भारत की बढ़ती सैन्य ताकत और आत्मनिर्भरता का प्रतीक करार दिया। एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस ऑपरेशन को आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत नीति और ‘बदलते भारत’ की तस्वीर के रूप में सराहा।