महाराष्ट्र, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति बेहद चिंताजनक है। महाराष्ट्र में बुधवार को 58,952 नए मामले सामने आए हैं और 278 लोगों की मौत हुई है। बीते दिन संक्रमण का यह आंकड़ा 60,212 था और 281 लोगों की मौत हुई थी। इसका मतलब संक्रमण का ग्राफ मामूली ही गिरा है और यह फिर ऊपर चढ़ सकता है।