यदि आप कोरोना वायरस जैसी आपदाओं से निपटने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा शुरू किए गए पीएम केयर्स फ़ंड में यूपीआई के माध्यम से डोनेट यानी दान करना चाहते हैं तो यह ख़बर आपके लिए बेहद ज़रूरी है। जब आप पैसे PM CARES FUND में ट्रांसफ़र करें तो इसकी आईडी का ख़ास ध्यान रखें। दरअसल, यह इसलिए ज़रूरी है कि हाल ही में किसी स्कैम करने वाले ने यूपीआई के लिए पीएम केयर्स फ़ंड से मिलते-जुलते नाम से फ़र्ज़ी आईडी बना ली है। इसलिए जब आप कोरोना से लड़ने में योगदान देने जाएँ या दूसरी आपदाओं के लिए राहत देने जाएँ तो इसका ख़ास ध्यान रखें और सही यूपीआई आईडी में ही रुपये डालें। फ़र्जी यूपीआई इसको लेकर केंद्र सरकार और स्टेट बैंक आफ़ इंडिया ने भी सचेत किया है।