आप लोगों को लगता होगा कि पीएम मोदी और उनके तमाम मंत्री जब पूजापाठ और मंदिरों के चक्कर लगा रहे हैं तो ऐसे में सरकार कौन चला रहा होगा। उसके लिए मोदी सरकार ने बहुत पुख्ता इंतजाम किया है। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। इंडियान एक्सप्रेस ने सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत जानकारी लेकर बताया है कि केंद्र सरकार के लगभग 44 विभागों को 1499 सलाहकार चला रहे हैं। इनमें बिग फोर (अर्नस्ट एंड यंग, पीडब्ल्यूसी, डेलॉइट और केपीएमजी) सहित बाहरी एजेंसियों के सलाहकार भी शामिल हैं। आंकड़ों के अनुसार, ये विभाग इन सलाहकारों पर कुल मिलाकर 302 करोड़ रुपये का सालाना खर्च करते हैं।
मोदी सरकार के 44 विभागों को 1500 सलाहकार चला रहे, 302 करोड़ का खर्च
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
केंद्र सरकार के 44 विभागों को 1500 सलाहकार चला रहे हैं। इनमें देश की चार बड़ी प्राइवेट कंपनियों के लोग भी शामिल हैं। इसका खुलासा इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में किया गया है। उसने इसे सलाहकार राज नाम दिया है। जानिए और क्या है रिपोर्ट मेंः
