देश आज ब्रिटिश हूकूमत से आज़ादी की 74वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस मौक़े पर पूरे देश में जश्न का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में चीन के साथ सीमा पर चल रहे तनाव से लेकर आत्मनिर्भर भारत की मुहिम और कोरोना की वैक्सीन तक का जिक्र किया। उन्होंने एक बार फिर वोकल फ़ॉर लोकल पर जोर दिया और कहा कि अब हमें इस दिशा में आगे बढ़ना ही होगा।