प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने कोरोना टीका लेने में सांसदों व विधायकों को प्राथमिकता देने से साफ इनकार करते हुए कहा है कि वे अपनी बारी का इंतजार करें।
मोदी : कोरोना टीका में सांसदों- विधायकों को प्राथमिकता नहीं
- देश
- |
- 11 Jan, 2021
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने कोरोना टीका लेने में सांसदों व विधायकों को प्राथमिकता देने से साफ इनकार करते हुए कहा है कि वे अपनी बारी का इंतजार करें।

प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक में कहा कि सांसद व विधायक कोरोना टीका लगवाने के लिए लाइन तोड़ कर बीच में न कूदें, बल्कि अपनी बारी का इंतजार करें। एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से ख़बर से यह ख़बर दी है।
'अपनी बारी का इंतजार करें'
बता दें कि केंद्र सरकार ने कोरोना टीकाकरण में स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिसकर्मी, सफाई कर्मचारी, सिविल डिफ़ेन्स के लोगों जैसे अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को प्राथमिकता देने का फ़ैसला किया है। इसके तहत सबसे पहले एक करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों और दो करोड़ अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को टीका दिया जाएगा।