इमरान ख़ान जिसे गुगली समझ रहे थे आज भारतीय क्रिकेटर मुहम्मद कैफ़ ने उसी पर छक्का उड़ाकर बता दिया कि भाई साहब आपने ‘नो बॉल’ फेंकी थी!
इमरान की ‘नो बॉल’ की धज्जियाँ उड़ा दीं मुहम्मद कैफ़ ने
- देश
- |
- 25 Dec, 2018
अल्पसंख्यकों पर बयान को लेकर नसीरूद्दीन शाह और असदुद्दीन ओवैसी के बाद अब क्रिकेटर मोहम्मद कैफ़ ने पाक पीएम इमरान ख़ान को निशाने पर लिया है। कैफ़ ने क्यों कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की स्थिति काफ़ी ज़्यादा ख़राब है?

दरअसल, नसीरुद्दीन शाह के बयान को लेकर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान आज फिर बोले। उन्होंने ट्वीट कर अपनी वही बात फिर दोहराई कि पाकिस्तान में हम सुनिश्चित करेंगे कि हमारे यहाँ अल्पसंखयकों के साथ बराबरी का बर्ताव हो, न कि जैसा भारत में होता है।