पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 2013 में अपने पद से इस्तीफ़ा देने के बारे में योजना आयोग के तत्कालीन उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया से पूछा था। मनमोहन सिंह ने इस्तीफ़े की बात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी द्वारा एक अध्यादेश को फाड़ने के बाद अहलूवालिया से कही थी। अहलूवालिया ने कहा है कि उस वक्त वह प्रधानमंत्री के साथ अमेरिका के दौरे पर थे और उन्होंने मनमोहन सिंह को सलाह दी थी कि उन्हें नहीं लगता कि इस मुद्दे पर इस्तीफ़ा देना सही होगा। मोदी सरकार ने 2014 में पहली बार सत्ता में आने के बाद योजना आयोग का नाम बदलकर नीति आयोग कर दिया था।
राहुल गाँधी के अध्यादेश फाड़ने के बाद इस्तीफ़ा देना चाहते थे मनमोहन सिंह
- देश
- |
- 17 Feb, 2020
राहुल गाँधी के द्वारा इस अध्यादेश को फाड़े जाने को लेकर उस वक्त मनमोहन सिंह सरकार की ख़ासी किरकिरी हुई थी।

राहुल गाँधी के द्वारा इस अध्यादेश को फाड़े जाने को लेकर उस वक्त मनमोहन सिंह सरकार की ख़ासी किरकिरी हुई थी। यूपीए सरकार द्वारा यह अध्यादेश दोषी क़रार दिए गए जनप्रतिनिधियों पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले को निष्प्रभावी करने के लिये लाया गया था। राहुल गाँधी ने अध्यादेश को बकवास बताते हुए एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में इसे फाड़ दिया था।