मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मुसलमानों से कहा है कि वे समान नागरिक संहिता (यूनिफॉर्म सिविल कोड) मुद्दे को तूल न दें। इस पर किसी तरह के प्रदर्शन वगैरह की जरूरत नहीं है।
मुसलमान कॉमन सिविल कोड को तूल न देंः बोर्ड
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मुसलमानों को सलाह दी है कि वे समान नागरिक संहिता मुद्दे को तूल न दें।

बोर्ड की रविवार को लखनऊ में बैठक के बाद यह सलाह जारी की गई है। उसका कहना है कि इस प्रस्तावित कानून से सिर्फ मुस्लिम ही नहीं, बल्कि हिन्दुओं के तमाम समुदाय भी प्रभावित होंगे। हिन्दुओं के तमाम समुदाय खुद इस प्रस्तावित कानून के खिलाफ हैं। बोर्ड की कल हुई बैठक की अध्यक्षता मौलाना राबे हसन नदवी ने की।