अब जबकि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में कुछ महीने ही रह गए हैं और बीजेपी ने उसे जीतने के लिए अपनी पूरी ताक़त झोंक दी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के बाद उसे फ़ोकस पर लिया है। उन्होंने बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल या उसकी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम लिए बग़ैर ही उन पर ज़ोरदार हमला किया।
ममता बैनर्जी को मोदी की चेतावनी : बंद करो यह ख़ूनी खेल
- देश
- |
- 29 Mar, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल या उसकी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम लिए बग़ैर ही उन पर ज़ोरदार हमला किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग बीजेपी का राजनीतिक मुक़ाबला नहीं कर पा रहे हैं, वे उसके कार्यकर्ताओं की हत्या करवा दे रहे हैं।


























