प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने यंग इंडियन लिमिटेड के कार्यालय को सील कर दिया है। इसके साथ ही इसने निर्देश दिया है कि एजेंसी की पूर्व अनुमति के बिना परिसर नहीं खोला जाए। इधर, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। कांग्रेस कार्यालय के रास्ते में भी बैरिकेडिंग की गई है।
ईडी: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में यंग इंडियन लिमिटेड का दफ्तर सील
- देश
- |
- 3 Aug, 2022
सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ के बाद यंग इंडियन लिमिटेड के कार्यालय पर कार्रवाई की गई है। तो क्या अब अगला निशाना गांधी परिवार होगा?

यंग इंडियन लिमिटेड के कार्यालय पर यह कार्रवाई तब की गई है जब एक दिन पहले ही ईडी ने मंगलवार को दिल्ली के बहादुर शाह जफर मार्ग स्थित हेराल्ड हाउस सहित कई स्थानों पर तलाशी ली थी। पिछले हफ्ते ही सोनिया गांधी से ईडी ने तीन दिन में क़रीब 12 घंटे पूछताछ की थी। इससे पहले पिछले महीने ही केंद्रीय एजेंसी राहुल गांधी से कई दिनों तक घंटों पूछताछ कर चुकी है।