लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आ रहे थे और उसी का फायदा उठाकर एनटीए ने नीट के नतीजे उसी दिन घोषित कर दिए गए। स्टूडेंट्स को इसकी जानकारी पहले से नहीं थी कि 4 जून को नीट का भी नतीजा आ जाएगा। छात्रों का, उनके पैरंट्स का गुस्सा सोशल मीडिया पर आने में देर नहीं लगा।स्टूडेंट्स, पैरंट्स और यहां तक की कई विपक्षी नेताओं ने परीक्षा से जुड़ी कई गड़बड़ियों को एक बड़ा घोटाला करार दिया है। सबसे बड़ा विवाद कथित प्रश्न पत्र लीक और छात्रों के एक वर्ग को 'ग्रेस मार्क्स' देने के एनटीए के फैसले को लेकर है।
दो बड़ी गड़बड़ियां
एनसीईआरटी किताब विवादः परीक्षा में शीर्ष स्थान पाने वाले 67 स्टूडेंट्स के नतीजे ने भी चौंकाया। उनमें से, शीर्ष स्कोरर में से 44 ने कथित तौर पर बेसिक फिजिक्स के सवाल का गलत उत्तर दिया था, लेकिन इन्हें ग्रेस मार्क्स मिले। इसकी वजह यह थी कि एनसीईआरटी कक्षा 12 की किताब के पुराने संस्करण में त्रुटि थी, जिससे इन लोगों को ग्रेस मार्क्स मिले। हैरानी की बात यह है कि जिन छात्रों ने गलत जवाब दिया था, उन्हें ग्रेस मार्क्स के रूप में 5 नंबर मिले, जिन्होंने उस सवाल को छोड़ दिया था, उन्हें ग्रेस मार्क्स नहीं मिला।
पेपर लीकः 5 मई को परीक्षा शुरू होने से पहले, कुछ परीक्षा केंद्रों पर NEET UG प्रश्न पत्र लीक हो गया था। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया कि कम से कम तीन ऐसे मामले सामने आए हैं और पुलिस ने मामले दर्ज किए हैं। इनमें से एक मामले की जांच बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) द्वारा की गई थी, जिसने पाया कि छात्रों के माता-पिता ने प्रश्न पत्र लीक करने के लिए लगभग 50 लाख रुपये दिए थे। बिहार ईओयू ने माता-पिता और उम्मीदवारों सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
इन्हीं तमाम विवादों के बीच एनटीए ने 4 जून को चुपचाप नीट का नतीजा घोषित कर दिया। छात्र संगठनों का कहना है कि एनटीए ने नतीजे घोषित करने में इतनी जल्दी नहीं करना चाहिए था। क्योंकि इतनी ज्यादा शिकायतों से पता चलता है कि सभी छात्रों के पास समान अवसर नहीं मिले। हालाँकि, एनटीए ने कथित पेपर लीक के सभी दावों को खारिज कर दिया। उसने ग्रेस मार्क्स दिए जाने का भी बचाव किया। लेकिन इसका जवाब उसके पास नहीं है कि कैसे एक ही सेंटर के छात्र एक जैसा मार्क्स हासिल करें। एनटीए ने आंसर की में गलतियां स्वीकार कीं। तब भी आप इस परीक्षा को साफ सुथरा बता रहे हैं।
नीट में तमाम गड़बड़ियों और एनटीए की हरकतों के खिलाफ देश की कई अदालतों में याचिकाएं दायर हुई हैं। कई नेताओं ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा-
इसी तरह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा- पहले NEET परीक्षा का पेपर लीक हुआ और अब छात्रों का आरोप है कि इसके रिजल्ट में भी स्कैम हुआ है। एक ही सेंटर के 6 छात्रों को 720 में से 720 अंक मिलने पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं और कई तरह की अनियमितताओं की बातें सामने आ रही हैं। दूसरी ओर, रिजल्ट आने के बाद देश भर में कई बच्चों के आत्महत्या करने की खबरें हैं। यह बहुत दुखद और झकझोरने वाला है। सरकार लाखों छात्रों की आवाज को अनसुना क्यों कर रही है? छात्र-छात्राओं को NEET परीक्षा के परिणाम में धांधली से जुड़े वाजिब सवालों के जवाब चाहिए। क्या सरकार की जिम्मेदारी नहीं बनती कि वो जांच कराकर इन वाजिब शिकायतों का निस्तारण करे?