रूस ने एक ऐतिहासिक क़दम उठाते हुए अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को औपचारिक मान्यता दे दी। यह पहला मौका है जब किसी देश ने तालिबान के शासन को वैधता प्रदान की है। यह कदम वैश्विक कूटनीति में हलचल मचा रहा है, क्योंकि तालिबान अपने मानवाधिकार और महिला विरोधी नीतियों के लिए कुख्यात है। रूस का यह निर्णय मध्य एशिया की भू-राजनीति को सीधे प्रभावित करेगा।