एहतियात के तौर पर कल रविवार (23 जून) को होने वाली नीट-पीजी को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। इस परीक्षा की नई तारीख जल्द से जल्द अधिसूचित की जाएगी। छात्रों को हुई असुविधा के लिए खेद है।
एनटीए के महानिदेशक रहे सुबोध कुमार सिंह की जगह रिटायर्ड भारतीय प्रशासन सेवा (आईएएस) अधिकारी प्रदीप सिंह खरोला ने ले ली है। यह कदम महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे पता चलता है कि सरकार एनटीए अधिकारियों पर कार्रवाई कर रही है।