सुप्रीम कोर्ट में सोमवार 14 जुलाई को केरल की नर्स निमिषा प्रिया की यमन में 16 जुलाई को होने वाली फांसी को रोकने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई हुई। केंद्र सरकार ने कोर्ट को बताया कि यमन में निमिषा की फांसी को रोकने के लिए "ज्यादा कुछ नहीं किया जा सकता।" अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमणी ने कहा, "यमन की संवेदनशील स्थिति को देखते हुए और वहां भारत के साथ औपचारिक राजनयिक संबंध न होने के कारण सरकार के लिए दखल देना मुश्किल है।" हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि सरकार निजी चैनलों के माध्यम से निमिषा को बचाने की पूरी कोशिश कर रही है।
यमन में नर्स निमिषा प्रियाः सरकार लाचार, कोर्ट में कहा- ज्यादा कुछ नहीं कर सकते
- देश
- |
- |
- 14 Jul, 2025
Nurse Nimisha Priya Case in Yemen: सुप्रीम कोर्ट में केरल की नर्स निमिषा प्रिया के मामले की सुनवाई के दौरान सोमवार को कहा कि इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं किया जा सकता। फिर भी हमारी कोशिश जारी है।

यमन में नर्स निमिषा प्रिया