केंद्र सरकार के नीति निर्धारण करने वाली संस्था नीति आयोग के एक अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद आयोग के भवन को सील कर दिया गया है। भवन को अब पूरी तरह डिसइंफेक्ट यानी वायरस मुक्त करने के बाद ही खोला जाएगा। संक्रमित अधिकारी के संपर्क में आए दूसरे स्टाफ़ की पहचान की जा रही है जिससे उन्हें सेल्फ़ क्वरंटीन में भेजा जा सके।