ओडिशा ट्रेन हादसे की ज़िम्मेदारी कोई लेने को तैयार क्यों नहीं है? क्या उस हादसे के लिए कोई ज़िम्मेदार नहीं है जिसमें तीन गाड़ियाँ टकरा गईं। जिसमें कम से कम 275 लोगों की मौत हो गई और क़रीब 1000 लोग घायल हो गए? जाहिर है इतनी भीषण दुर्घटना को लेकर सवाल उठ रहे हैं। आम लोगों की ओर से और विपक्ष की ओर से भी। लेकिन इसका जवाब क्या मिल रहा है? सरकार की ओर से आख़िर किसको ज़िम्मेदार ठहराया जा रहा है?
ओडिशा ट्रेन हादसे के लिए ज़िम्मेदार कौन; नीतीश, ममता, लालू या नेहरू?
- देश
- |
- |
- 5 Jun, 2023

ओडिशा ट्रेन हादसे के लिए ज़िम्मेदार कौन है? इस सवाल का जवाब सब चाहते हैं। लेकिन क्या इसका जवाब यह हो सकता है कि रेल मंत्री रहते नीतीश, ममता और लालू के वक़्त कितने हादसे हुए थे?
रेल मंत्री की ओर से औपचारिक घोषणाओं के अलावा बीजेपी की ओर से और उनके समर्थकों की ओर से जो संदेश दिया जा रहा है, उसको बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के ट्वीट से समझा जा सकता है। हादसे के लिए ज़िम्मेदार ठहराते हुए जब रेल मंत्री का इस्तीफा मांगा जा रहा है तो अमित मालवीय ने इसके जवाब में एक ग्राफिक्स को ट्वीट किया है। इसमें रेल मंत्री के तौर पर नीतीश कुमार, ममता बनर्जी और लालू यादव के कार्यकाल के हादसों के आँकड़े दिए हुए हैं। इसमें कहा गया है, 'सवाल उठाने वालों के कार्यकाल की गवाही देते आँकड़े'।