मोदी सरकार ने मंगलवार 17 दिसंबर को लोकसभा में वन नेशन वन इलेक्शन बिल पेश किया। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने दोनों विधेयक पेश किए। विपक्ष की ओर से कांग्रेस के नेतृत्व में भारी विरोध हुआ। विपक्ष ने कहा कि सिर्फ एक शख्स को खुश करने के लिए यह विधेयक लाया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार इस बिल पर चर्चा के लिए संसदीय समिति को भेज सकती है।
एक देश एक चुनाव बिल संसद में पेश, विपक्ष का भारी विरोध, अमित शाह का बयान
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
भारी विरोध के बावजूद केंद्र सरकार ने मंगलवार को संसद में एक देश एक चुनाव बिल पेश कर दिया। सरकार ने कहा कि वो इस बिल पर संसदीय समिति में चर्चा कराने को तैयार है। कोविंद समिति की सिफारिश पर यह विधेयक तैयार किया गया है। जिसमें लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ कराने की सिफारिश की गई है।

अमित शाह