यूपी में मदरसों पर राज्य सरकार नकेल कसने जा रही है। शासन ने मदरसा आधुनिकीकरण योजना के चलने वाले मदरसों की जांच के लिए आदेश दिया है। सरकार ने भवन, भूमि, किरायानामा, शिक्षकों, छात्रों आदि की मौके पर जांच के लिए कमेटी बनाने को कहा है। इस संबंध में रजिस्ट्रार मदरसा शिक्षा परिषद ने समस्त जिलाधिकारियों को पत्र भेजा है। जांच के बाद जो रिपोर्ट आएगी, उसके आधार पर सरकार मदरसों की शिक्षा में बड़ा बदलाव करने जा रही है। जिसमें आधुनिक शिक्षा पर ज्यादा जोर होगा।