अस्पतालों में पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट और दूसरी ज़रूरी चीजों की कमी होने के कारण डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ़ में शामिल अन्य लोग बेहद ख़राब स्थितियों में काम कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े सूत्रों का कहना है कि डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ़ से जुड़े 50 से ज़्यादा लोग अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। लेकिन इनमें से सारे लोग इस वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज करते हुए इसकी चपेट में नहीं आये हैं। कुछ मामलों में वे ऐसे लोगों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं, जो लोग विदेश से आये थे। अधिकारियों का कहना है कि इन लोगों के संक्रमित होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
कोरोना: बेहद ख़राब स्थितियों में काम रहे डॉक्टर्स, 50 से ज़्यादा पॉजिटिव
- देश
- |
- 3 Apr, 2020
अस्पतालों में पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट और दूसरी ज़रूरी चीजों की कमी होने के कारण डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ़ में शामिल अन्य लोग बेहद ख़राब स्थितियों में काम कर रहे हैं।
