एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी बुधवार शाम को जहांगीरपुरी इलाके का दौरा किया। हालांकि पुलिस ने उन्हें बहुत सीमित जगहों पर जाने दिया। ओवैसी का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम नहीं था। दरअसल, उनकी पार्टी ने बुधवार को दिल्ली में रोजा इफ्तार का कार्यक्रम रखा था लेकिन दिल्ली पुलिस ने उसकी अनुमति नहीं दी। शाम को रोजा खोलने के बाद ओवैसी ने तनावग्रस्त जहांगीरपुरी जाने का फैसला किया। ओवैसी इस मामले को लगातार उठा रहे हैं। विपक्ष के तमाम नेता दिल्ली में रहने के बावजूद जहांगीरपुरी में मजलूमों के आंसू पोंछने नहीं पहुंचे।