एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी बुधवार शाम को जहांगीरपुरी इलाके का दौरा किया। हालांकि पुलिस ने उन्हें बहुत सीमित जगहों पर जाने दिया। ओवैसी का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम नहीं था। दरअसल, उनकी पार्टी ने बुधवार को दिल्ली में रोजा इफ्तार का कार्यक्रम रखा था लेकिन दिल्ली पुलिस ने उसकी अनुमति नहीं दी। शाम को रोजा खोलने के बाद ओवैसी ने तनावग्रस्त जहांगीरपुरी जाने का फैसला किया। ओवैसी इस मामले को लगातार उठा रहे हैं। विपक्ष के तमाम नेता दिल्ली में रहने के बावजूद जहांगीरपुरी में मजलूमों के आंसू पोंछने नहीं पहुंचे।
ओवैसी जहांगीरपुरी जा पहुंचे, हालात देखकर आंखें भर आईं
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
तनावग्रस्त जहांगीरपुरी में एआईएमआईएम नेता असद्दुदीन ओवैसी भी शाम को जा पहुंचे। उन्होंने वहां के परेशानहाल मुसलमानों से मुलाकात की। लोगों ने अपने दर्द ओवैसी को सुनाए।

ओवैसी बुधवार शाम को जब जहांगीरपुरी के बी और सी ब्लॉक में पहुंचे तो वहां बड़ी तादाद में स्थानीय मुसलमानों ने उनसे मुलाकात कर तमाम हालात की जानकारी दी। ओवैसी ने तमाम टूटे हुए घर और उस मस्जिद को भी देखा, जिन्हें आज सुबह अतिक्रमण हटाने के दौरान तोड़ दिया गया। लोगों ने ओवैसी को बताया कि पड़ोस के मंदिर के गेट को छुआ तक नहीं गया था। ओवैसी को लोग जब अपनी दास्तान सुना रहे थे ओवैसी भावुक हो उठे। कई बार उनकी आंखें गीली हो गईं।