पेगासस जासूसी के मसले पर गुरूवार को भी संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ और इस वजह से पहले कई बार और बाद में इन्हें दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया। दोनों ही सदनों में विपक्षी सांसदों ने नारेबाज़ी की और पेगासस के मामले पर चर्चा कराने की मांग की। विपक्ष के हमलावर रूख़ के कारण सरकार बुरी तरह घिर गई है। बता दें कि बीते कई दिनों से संसद के दोनों सदनों में हंगामा हो रहा है।
संसद सत्र: पेगासस पर फिर हुआ हंगामा, दोनों सदन स्थगित
- देश
- |
- 29 Jul, 2021
पेगासस जासूसी के मसले पर गुरूवार को भी संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ और इस वजह से पहले कई बार और बाद में इन्हें दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वे केवल पेगासस के मसले पर चर्चा चाहते हैं। अगर सरकार हमें इस पर चर्चा करने देती है तो सदन ठीक ढंग से चलेगा।