लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी कि अगर उनमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आधी हिम्मत भी है, तो वे संसद में खड़े होकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को झूठा कहें। राहुल ने ट्रंप के बार-बार के दावों पर सवाल उठाया, जिसमें ट्रंप ने कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराया।

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान राहुल ने कहा, 'डोनाल्ड ट्रंप ने 29 बार कहा कि उन्होंने युद्ध रोका। अगर यह सच नहीं है, तो पीएम मोदी को संसद में खड़े होकर कहना चाहिए, 'ट्रंप, आप झूठे हो।' अगर उनमें इंदिरा गांधी की 50% हिम्मत है तो वे ऐसा कहेंगे।' उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने ऑपरेशन के दौरान भारतीय वायुसेना को खुली छूट नहीं दी और पाकिस्तान को पहले ही बता दिया कि भारत उनके सैन्य ठिकानों पर हमला नहीं करेगा।
ताज़ा ख़बरें

राजनाथ सिंह से सवाल

राहुल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान का हवाला देते हुए कहा, 'रक्षा मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सुबह 1:05 बजे शुरू हुआ और 22 मिनट तक चला। फिर उन्होंने चौंकाने वाली बात कही कि हमने सुबह 1:35 बजे पाकिस्तान को बता दिया कि हम युद्ध नहीं चाहते और केवल गैर-सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया।' उन्होंने दावा किया कि इस राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण भारतीय वायुसेना के पायलटों के हाथ बंधे रहे, जिससे विमानों को नुकसान हुआ।

कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि ट्रंप ने प्रोटोकॉल तोड़ा जब उन्होंने पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड माने जाने वाले पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को दोपहर के भोजन पर आमंत्रित किया। उन्होंने कहा, 'पहलगाम हमले के पीछे मुनीर हैं, जो ट्रंप के साथ लंच कर रहे हैं, और हमारा पीएम वहां नहीं जा रहा।' यह दावा करते हुए कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत को किसी भी देश का समर्थन नहीं मिला, राहुल ने सरकार की विदेश नीति पर भी सवाल उठाए।

राहुल ने 1971 के युद्ध का उदाहरण देते हुए कहा,
तत्कालीन सेना प्रमुख सैम मानेकशॉ ने ऑपरेशन शुरू करने के लिए छह महीने का समय माँगा था, और इंदिरा गांधी ने उनसे कहा कि वे जितना समय चाहें, ले लें ताकि सेना को कार्रवाई और युद्धाभ्यास की छूट मिल सके।
राहुल गांधी
राहुल ने कहा कि इसके परिणामस्वरूप एक लाख से ज़्यादा पाकिस्तानी सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया और बांग्लादेश के रूप में एक नए देश का निर्माण हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने ऑपरेशन के 30 मिनट के भीतर ही पाकिस्तान के सामने समर्पण कर दिया और पीएम मोदी ने ट्रंप के दबाव में युद्धविराम स्वीकार किया।

विदेश नीति पर सवाल

राहुल गांधी ने भारत की विदेश नीति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर के बाद हमारी विदेश नीति तबाह हो गई। कोई भी देश हमारा समर्थन करने को तैयार नहीं था।' उन्होंने यह भी पूछा कि जब सरकार दावा करती है कि ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा, तो ट्रंप क्यों कह रहे हैं कि उन्होंने इसे रोका? उन्होंने कहा, "या तो ऑपरेशन सिंदूर चल रहा है, या जीत हासिल हो गई। दोनों में से एक बात सच हो सकती है। ट्रंप कह रहे हैं कि उन्होंने ऑपरेशन रोका, तो दाल में कुछ काला है ना?'

राहुल ने कहा, "ट्रंप ने कहा, 'मोदी जी, आप क्या कर रहे हैं? सरेंडर करो' और पीएम ने ऐसा ही किया।' उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत को ऐसा प्रधानमंत्री नहीं चाहिए जो ट्रंप को झूठा कहने की हिम्मत न रखता हो।
देश से और ख़बरें

ऑपरेशन सिंदूर और ट्रंप का दावा

राहुल गांधी ने अपने भाषण में 'ऑपरेशन सिंदूर' का ज़िक्र किया, जिसे भारत ने 7 मई 2025 को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में शुरू किया था। इस हमले में 26 नागरिक मारे गए थे और भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए थे। इसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए। चार दिन की सीमा पार गोलीबारी के बाद 10 मई को दोनों देशों ने युद्धविराम पर सहमति जताई।

ट्रंप ने इसके बाद कई बार दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराया और यह कि 'पांच जेट विमान मार गिराए गए' और 'युद्ध परमाणु युद्ध में बदल सकता था।' ट्रंप ने हाल ही में स्कॉटलैंड में ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'अगर मैं हस्तक्षेप न करता तो भारत और पाकिस्तान युद्ध में होते। मैंने छह बड़े युद्ध रोके, जिनमें भारत-पाक युद्ध शामिल है।'

डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप के दावों पर भारत का रुख

भारत सरकार ने ट्रंप के दावों को बार-बार खारिज किया है, यह कहते हुए कि युद्धविराम भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों के बीच सीधी बातचीत के बाद हुआ, जिसकी पहल पाकिस्तान ने की थी। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने 18 जून को साफ़ किया कि पीएम मोदी ने ट्रंप से 35 मिनट की फोन कॉल में कहा था कि भारत-पाक युद्धविराम में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं थी और न ही व्यापारिक समझौतों की कोई बात हुई थी।

बीजेपी का पलटवार

राहुल गांधी के बयान ने संसद में हंगामा मचा दिया और बीजेपी ने उनके दावों को राष्ट्र-विरोधी करार देते हुए पलटवार किया। यह विवाद भारत-पाकिस्तान तनाव और ऑपरेशन सिंदूर की रणनीति पर गंभीर सवाल उठा रहा है। बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, 'राहुल गांधी की मानसिकता देशद्रोही की है। ट्रंप ने कभी नहीं कहा कि पांच जेट भारत के थे। राहुल क्यों मान रहे हैं कि वे भारत के थे? क्या उन्हें पाकिस्तान से ज्यादा सहानुभूति है?' मालवीय ने राहुल पर पाकिस्तान का प्रवक्ता होने का आरोप लगाया।

बीजेपी ने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की नई नीति को स्थापित किया। पीएम मोदी ने कहा, 'हमने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकवाद के खिलाफ नया मानक स्थापित किया है। भारत किसी भी परमाणु ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करेगा।'