कोरोना संकट के बीच संसद का मानसून सत्र सितंबर में होगा और इसमें लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही संसद में होंगी, यानी सदस्य संसद में सशरीर उपस्थित होकर इसमें भाग लेंगे, यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए नहीं होगा। इसमें सोशल डिस्टैंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा और इसके लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे।