एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और नेशनल इलेक्शन वॉच (NEW) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, देश के 31 में से 12 मुख्यमंत्रियों (40%) के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से चार मुख्यमंत्रियों पर गंभीर आपराधिक मामले हैं, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण और डकैती जैसे अपराध शामिल हैं।