पीएम मोदी की डिग्री का विवाद फिर लौट आया है। दिल्ली हाई कोर्ट में मंगलवार को इस पर सुनवाई हुई। आरटीआई एक्टिविस्ट नीरज शर्मा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) से 1978 का रेकॉर्ड मांगा है। मोदी ने 1978 में ही डीयू से ग्रैजुएट किया था। यह विवाद लंबे समय से जारी है। इस बारे में जो तथ्य सार्वजनिक हैं वे कई जगह विरोधीभासी हैं। दिल्ली हाईकोर्ट ने आरटीआई एक्टिविस्ट से सवाल किया है कि क्या प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सहित 1978 में दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से ग्रैजुएट करने वाले छात्रों के रिकॉर्ड के लिए उनके अनुरोध से कोई सार्वजनिक हित पूरा होगा। जस्टिस सचिन दत्ता ने 2017 के केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के आदेश को डीयू की चुनौती पर सुनवाई करते हुए यह सवाल उठाया। सीआईसी ने डीयू से कहा था कि वो जानकारी का खुलासा करे।