प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार के तमाम विभागों और मंत्रालयों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में कदम उठाने के लिए कहा है। प्रधानमंत्री ने मंगलवार को निर्देश दिए कि अगले डेढ़ साल में 10 लाख लोगों को रोजगार देने के लिए मिशन मोड में काम किया जाए। प्रधानमंत्री ने यह निर्देश सभी सरकारी मंत्रालयों और विभागों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा करने के बाद दिए।