प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार के तमाम विभागों और मंत्रालयों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में कदम उठाने के लिए कहा है। प्रधानमंत्री ने मंगलवार को निर्देश दिए कि अगले डेढ़ साल में 10 लाख लोगों को रोजगार देने के लिए मिशन मोड में काम किया जाए। प्रधानमंत्री ने यह निर्देश सभी सरकारी मंत्रालयों और विभागों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा करने के बाद दिए।
अगले डेढ़ साल में 10 लाख नौकरियां दी जाएं: मोदी
- देश
- |
- 14 Jun, 2022
घटते रोजगारों को लेकर विपक्षी दलों के हमले के बाद केंद्र सरकार इस मोर्चे पर सक्रिय हुई है। लेकिन क्या इससे बेरोज़गारी दूर होगी?

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
बता दें कि देश में बेरोजगारी को लेकर विपक्षी दल लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे हैं और कई सरकारी महकमों में पद खाली पड़े हुए हैं।