जिस उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान गंगा नदी में तैरते हज़ारों शवों की तसवीरें आई थीं उसी उत्तर प्रदेश की सरकार की आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीफ़ों के पुल बांधे। जिस यूपी में कोरोना संक्रमण से निपटने में बीजेपी के ही सांसद-विधायक और पूर्व विधायक सरकार की अव्यवस्था उजागर कर रहे थे उसी यूपी की सरकार के लिए प्रधानमंत्री ने कहा कि 'सेकेंड वेव के दौरान यूपी ने जिस तरह कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका, वह अभूतपूर्व है।'
मोदी ने यूपी के कोरोना नियंत्रण को अभूतपूर्व बताया; तो गंगा में शव कैसे?
- देश
- |
- |
- 15 Jul, 2021

उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जहाँ गंगा नदी में तैरते हज़ारों शव मिलने की तसवीरें आई थीं उसी उत्तर प्रदेश की सरकार के लिए नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'सेकेंड वेव के दौरान यूपी ने जिस तरह कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका, वह अभूतपूर्व है।'
प्रधानमंत्री गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की यात्रा पर थे। वहीं उन्होंने संबोधन दिया। उन्होंने उस सभा में कोरोना संकट से निपटने में योगी सरकार की जो तारीफ़ की उसको उन्होंने ख़ुद ट्विटर पर भी पोस्ट किया है।