सरकार अगले महीने शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए एक विधेयक पेश कर सकती है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह ख़बर आई है। कहा जा रहा है कि विधेयक को संसदीय स्थायी समिति को भेजा जा सकता है जो समान नागरिक संहिता पर विभिन्न हितधारकों की राय सुनेगी।