प्रधानमंत्री ने कहा, 'लॉकडाउन का चौथा चरण पूरी तरह नए रंग-रूप वाला होगा, नए नियमों वाला होगा। राज्यों से हमें जो सुझाव मिल रहे हैं, उनके आधार पर लॉकडाउन 4 से जुड़ी जानकारी आपको 18 मई से पहले दी जाएगी।'
मोदी ने कहा, ‘निश्चित तौर पर मानव जाति के लिए यह संकट अभूतपूर्व है। लेकिन थकना, हारना, बिखरना, टूटना मानव को मंजूर नहीं है। 21 वीं सदी भारत की हो, यह हम सबकी जिम्मेदारी है। ऐसे संकट के समय हमें बचना भी है और आगे भी बढ़ना है। इसका एक ही मार्ग है, आत्मनिर्भर भारत।’
मोदी ने कहा, ‘हम ठान लें तो कोई राह मुश्किल नहीं है। भारत की संकल्प शक्ति ऐसी है जिससे भारत आत्मनिर्भर बन सकता है। इसके पांच स्तंभ हैं। पहला स्तंभ है - इकॉनमी। दूसरा - इंफ्रास्ट्रक्चर, तीसरा - हमारा सिस्टम, चौथा - हमारी डेमोग्राफ़ी और पांचवा स्तंभ मांग है।’