जोशीमठ में जमीन धंसने, घरों की दीवारों में दरारें पड़ने और कई जगहों से पानी निकलने के संकट पर अब केंद्र सक्रिय हो गया है। केंद्र सरकार के विशेषज्ञों की टीम सोमवार को राज्य का दौरा करेगी और आगे की स्थिति का आकलन करेगी। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा रविवार को बुलाई गई उच्चस्तरीय बैठक में यह फ़ैसला लिया गया।