देश त्रासदी के दौर से गुजर रहा है। आज़ादी के बाद की सबसे बड़ी आफ़त हमारे सामने है। केंद्र और राज्य सरकारें, प्रशासन-अफ़सरों का सारा अनुभव भी कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से नहीं रोक पा रहा है। ऐसे मुश्किल दौर में केंद्र सरकार के किसी मंत्री से आप यह उम्मीद क़तई नहीं करेंगे कि वह यह फ़ोटो ट्वीट करेगा कि वह घर में बैठकर रामायण देख रहा है। यह इसलिये कि केंद्र सरकार में मंत्री जैसे ओहदे पर बैठे व्यक्ति के पास इतनी विशाल आपदा के दौरान तमाम इंतजाम देखने, अधिकारियों के साथ को-ऑर्डिनेशन करने, लोगों तक राहत पहुंचाने सहित कई काम होते हैं।
कोरोना: जावड़ेकर ने शेयर की रामायण देखते हुए फ़ोटो, ट्विटर यूजर्स ने लगा दी क्लास
- देश
- |
- 28 Mar, 2020
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर रामायण देखते हुए फ़ोटो शेयर की तो ट्विटर यूजर्स का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया।
